MS Dhoni, Virat Kohli, Sachin Tendulkar: 5 cricketer who are successful Businessman | वनइंडिया हिंदी

2019-11-19 40

MS Dhoni, Virat Kohli, Sachin Tendulkar: 5 cricketer who are successful Businessman Billions of people in India follow the game of cricket For them cricket is not just a sport but a religion They cheer for their favourite stars through ups and downs in life This is what makes the sport ever-so special Indian cricketers will be forever grateful for the incredible support and it is quite fair to say India has the best fan-base in the world To keep the fans happy cricketers are making sure to play a fearless brand of cricket only to help the team win Though there have been several cricketers who have played for India not many went on to attain stardom

भारतीय क्रिकेट टीम सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है...हमारे पास विस्फोटक बल्लेबाजों के साथ-साथ विकेट झटकाने वाले गेंदबाज भी मौजूद हैं...क्रिकेटर्स अब बोर्ड की तरफ से मिलने वाली सैलरी पर निर्भर नहीं हैं..उनके पास कमाई के तमाम नए जरिए हैं...सोशल मीडिया पर उन्हें एक पोस्ट करने के लिए मोटी रकम दी जाती है..तो आइए आज हम आपको भारत के 5 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने नाम का लोहा तो मनवाया ही है साथ ही बिजनेस में कदम रखने के बाद यहां भी मोटी कमाई की है...भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने नाम की धाक जमाई है..अगर कमाई की बात करें तो मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं..विराट के पास 382 करोड़ रुपए की संपत्ति है..विराट अपने पैसों को कई बिजनेस में भी खर्च करते हैं..बता दे विराट के पास एक ई-कॉमर्स फैशन ब्रांड व्रोगन हैं, जो युवाओं पर केंद्रित हैं और उन्होंने अपना खुद का रेस्टोरेंट भी है जिसका नाम one8 है...